मिले थे सिर्फ दो बार
ज़िन्दगी भरकी सौगात मिली
कभी ना भूल पाए
ऐसी प्यारी यादें जुड़ी
बस यूंही बातों बातों मैं
यह दुनिया उलझती गयीचाहकर भी फिर ना मिल पाए
आखिर गलती भी हमारी थी
हमने कसम जो खायी
आपने उसे निभाई
बस यूंही बातों बातों मैं
यह दुनिया उलझती गयीडरते हैं उस दिन से
जिस दिन आपसे टकरायेंगे
क्या पता उस दिन भी आपको
पुरानी कसमें याद आएंगी
बस यूंही बातों बातों मैं
यह दुनिया उलझती गयीघम नहीं हमें किसी बात का
नाही कोई तकरार है
बस मिलनेकी चाहत है
और उसी दिन का इंतज़ार है
क्या कहें, बस यूंही बातों बातों मैं
यह दुनिया उलझती गयी- Akky