I started blogging on this domain in 2004; I have kept it for historical reasons. Currently I'm sharing my thoughts at https://athonlab.com

Koi…(कोई)

 - June 2010
Photo: Artist's Rendition - June 2010

किसे हम भी चाहें
कोई हमें भी प्यार करें

किसीके खयालों मैं हम खो जायें
कोई हमारी यादोंसे लिपटे सो जाए

किसीकी आँखों मैं झाँक कर हम बातोंको समझे
कोई अपनी पल्खे जुखाकर हमें समझाए

किसीसे हम भी रूठें
कोई हमें भी मनाये

किसे हम आँखोंसे ताखते रह जाये
कोई हमें बंद आँखोंसे अपना एहसास कराये

किसीको बाहों मैं लेकर हम दुनिया भुला दे
कोई बाहों मैं आकर एक नयी दुनिया बसा दे

- Akky

Creative Commons License

One Reply to “Koi…(कोई)”

Comments are closed.